धनबाद, अक्टूबर 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। प्रिंस खान अपने करीबियों को एक-एक कर लगातार दुबई बुला रहा है। भाई गोपी और उसके परिवार और करीबी सैफ अब्बास नकवी उर्फ सैफी के बाद प्रिंस ने अपनी पत्नी और बच्चों को दुबई बुलाया। अब पुलिस को पता चला है कि प्रिंस ने वासेपुर के कमर मकदुमी रोड में रहने वाली अपनी चचेरे साली जारा को भी दुबई बुला लिया। पुलिस को पता चला है कि प्रिंस ने अपनी चचेरी साली से दूसरा निकाह भी कर लिया है। पुलिस ने पुराने मामले में फरार चल रहे प्रिंस के चचेरे साले अदनान उर्फ अंडा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा था। जेल जाने से पहले अंडा ने जारा के दुबई जाने की बात का खुलासा किया। प्रिंस खान के आशिक मिजाजी की खबरें पहले भी पहुंचते रही हैं। वह पहले भी कई लड़कियों को दुबई बुलाने की फिराक में लगा था। हालांकि अन्य किसी के दुबई पहुंच...