रामगढ़, नवम्बर 4 -- रजरप्पा। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में चितरपुर प्रखंड के छोटकीपोना निवासी संजय नायक के पुत्र प्रिंस नायक ने कांस्य पदक जीतकर रामगढ़ जिला सहित पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है। प्रिंस की इस उपलब्धि पर मंगलवार को छोटकीपोना में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पुन्नू राम नायक, प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू, सचिव धनेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता डॉ राजेंद्र कुमार, समाजसेवी पवन कुमार दांगी, मो अयूब, रमेश दांगी, झारखंड आंदोलनकारी चंद्रशेखर पटवा, नायक समाज के प्रो रिझु नायक व बोरोबिंग की पूर्व मुखिया नीना देवी उपस्थित थे। अतिथियों ने प्रिंस नायक को बुके देकर, फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र...