नई दिल्ली, फरवरी 18 -- रोडीज का नया सीजन शुरू हो गया है और शुरू होते ही शो में खूब हंगामे हो रहे हैं। शो में इस बार पुराने लीडर रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया हैं। वहीं एल्विश यादव की इस सीजन में एंट्री हुई है। अक्सर चारों लीडर्स के बीच किसी न किसी मुद्दे पर लड़ाई होती रहती है। अब एल्विश और प्रिंस के बीच बहस हुई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए।एल्विश ने प्रिंस को क्या कहा प्रोमो में आप देखेंगे कि प्रिंस और एल्विश के बीच टास्क के दौरान लड़ाई हो जाती है। दोनों एक-दूसरे पर कमेंटबाजी करते हैं। प्रिंस वहीं एल्विश की टांग खइंचाई करते हैं उनके स्नेक वेनम केस को लेकर। एल्विश बोलते हैं कि अपने समय को अच्छे से हैंडल करो, मेरा एरा चल रहा है, लेकिन आपका फेज चला गया है। तुम्हारे जैसे सांपों पर ही केस चलते हैं।प्रिंस ...