धनबाद, मई 24 -- भौरा, प्रतिनिधि। भौंरा के एक व्यवसायी से दो साल पूर्व 50 लाख की रंगदारी की मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में जिले के चर्चित गैंगस्टर प्रिंस खान के धनबाद वासेपुर स्थित उसके आवास पर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम दलबल के साथ पहुंचकर इस्तेहार चिपकाया है। भौंरा ओपी में प्रिंस खान सहित तीन लोगों के खिलाफ कांड संख्या 24/23 अंकित है। इसी कांड संख्या के आधार पर भौंरा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इस्तेहार तामिला किया है। बताते चलें कि भौंरा के व्यवसायी ने एक फरवरी 2023 को भौंरा ओपी पुलिस से लिखित शिकयत करते हुए कहा था कि पिछले कई दिनों से व्हाट्सऐप मैसेज से लगातार रंगदारी की मांग कर धमकी दी जा रही है। धमकी व रंगदारी की मांग करने वाला अपने आप को प्रिंस खान बताता है। घर के आसपास व हमारे जाने-आने की रेकी करता ह...