धनबाद, जून 23 -- धनबाद/महुदा, हिन्दुस्तान टीम वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान से वास्ता रखनेवाले तीन युवकों को पुलिस की विशेष टीम ने रविवार की दोपहर हिरासत में लिया। तीनों को जीटी रोड के एक थाना में रख कर उनसे कड़ाई से पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रिंस के इशारे पर तीनों किसी कांड को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को मिली सटीक सूचना पर पीछा कर पुलिस ने महुदा से आरोपियों को दबोचा। छापेमारी की अगुवाई सिंदरी के एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम कर रहे थे। टीम में महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद आदि शामिल थे। हालांकि सूत्रों के अनुसार जिले के कई डीएसपी के साथ सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव खुद आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों की गिरोह में शूटर और रिसीवर की भूमिका थी। चर्चा है कि आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए ...