धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बरवाअड्डा निवासी तस्लीम खान उर्फ किशन खान कुख्यात प्रिंस खान गिरोह का बड़ा खिलाड़ी है। बरवाअड्डा और गोविंदपुर-साहिबगंज रोड में हाल के दिनों में होने वाली जमीन की खरीद-बिक्री में किशन की प्रमुख भूमिका है। बैंक मोड़ पुलिस की ओर से दो दिनों की रिमांड पर लिए गए नया बाजार कबाड़ीपट्टी निवासी व फहीम खान के चचेरे भाई परवेज खान, कमरमखदुमी रोड निवासी सैफ आलम उर्फ राशिद, मटकुरिया मंदिर ग्राउंड के नवीनगर निवासी तौसिफ आलम उर्फ मूसा ने यह खुलासा किया। चार नवंबर को प्रिंस कनेक्शन में उसके 12 करीबियों के घरों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। पांच नवंबर को पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को जेल भेजा था। इसमें शमशेर नगर के इम्तियाज अली को छोड़ कर तीनों को बैंक मोड़ पुलिस ने दो दिनों की रिमांड...