धनबाद, अप्रैल 11 -- धनबाद/झरिया, हिटी वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के गुर्गों की तलाश में बुधवार की रात पुलिस की विशेष टीमों ने जिले में कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने धनबाद शहर के अलावा झरिया और महुदा में भी दबिश दी। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, जेल मे मोबाइल बरामदगी मामले में रिमांड पर लिए गए प्रिंस के शूटर अफजल से पुलिस ने दूसरे दिन भी पूछताछ की। पुलिस इस मामले में प्रिंस के भाई बंटी खान से भी पूछताछ की थी। बंटी औफ अफजल से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र के सहाना पहाड़ी निवासी जयप्रकाश नोनिया को बुधवार की देर रात पकड़ा। गुरुवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम व सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने उससे घंटों पूछताछ की। जय प्रकाश नोनिया का मोबाइल को भी खंगाला। जयप्रकाश का संपर्क बंटी खान स...