धनबाद, अक्टूबर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कुख्यात प्रिंस खान के लिए काम करनेवाले वासेपुर कमर मखदुमी रोड निवासी अफरीदी राजा उर्फ अफरीदी सिद्धीकी और जमशेदपुर हलुतबनी नामोटोला परसुडीह निवासी लक्की विशाल उर्फ छोटू उर्फ विशाल को पुलिस ने गुरुवार को रिमांड पर लिया। दोनों को कोर्ट के आदेश पर दो दिनों के रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। लक्की और अफरीदी को पुलिस ने 13 अक्तूबर को राजगंज थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था। पूछताछ में अफरीदी ने पुलिस को बताया कि अगस्त महीने में सैफी उर्फ मेजर ने फोन कर उसे रंगदारी के लिए व्यवसायियों को धमकाने की बात कही थी। वह 2024 में जेल से निकला था। मेजर ने बताया था कि राजगंज के पेट्रोल पंप पर फायरिंग के लिए जमशेदपुर से लड़के आएंगे। उनके रहने, खाने, हथियार और बाइक की व्यवस्था अफरीदी को करनी थी। इसक...