धनबाद, जून 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर इमारत सरिया निवासी शाहिद ने बैंक मोड़ थाना में पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी राज अनवर, उसके भाई रिजवान अनवर तथा कोलकाता खिदिरपुर फेस मार्केट का मूल निवासी व वर्तमान में आजाद में रहनेवाले मोसिन के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने और मना करने पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। शाहिद का आरोप है कि आरोपी अपने आपको कुख्यात प्रिंस खान का आदमी बता कर उन्हें और उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहा है। शाहिद की शिकायत पर बैंक मोड़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए आवेदन में शाहिद ने बताया कि दोनों भाइयों ने दूसरी जमीन के लिए भी उनसे तीन लाख रुपए भी लिया है। मोसिन जो आजाद नगर में रहता है, वह कहता है कि प्रिंस खान का आदमी हूं। वह हमेशा मुझे और मेरे...