धनबाद, जून 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान से वास्ता रखने वाले जमीन कारोबारी पुलिस के निशाने पर हैं। प्रिंस के शागिर्दों की निशानदेही पर पुलिस और रांची एटीएस की संयुक्त टीम ने वासेपुर अमन सोसाइटी से मुन्ना और मिल्लत कॉलोनी से तनवीर नामक जमीन कारोबारी को उठाया है। छह-सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस और एटीएस के अफसर लगातार उनसे पूछताछ कर रहे हैं। एटीएस की मदद से पुलिस ने महुदा इलाके से प्रिंस के तीन गुर्गों को हिरासत में लिया था। तीनों गुपचुप तरीके से ऑटो से कहीं जा रहे थे। उनसे हुई पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने तीन-चार अन्य लोगों को भी अलग-अलग जगहों से उठाया। इसके अलावा पुलिस आसपास के जिलों में भी छापेमारी में जुटी है। इनमें से कुछ लोगों को मंगलवार को पुलिस जेल भेज सकती है। बताया जा रहा है प्रिं...