धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान और गोपी खान की रंगदारी के पैसों को जमीन कारोबार में लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। आरोपियों में वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान का चचेरे भाई परवेज खान भी शामिल है। परवेज समेत चारों ने स्वीकारा कि वे लोग जमीन कारोबार से होने वाले फायदे का बड़ा हिस्सा प्रिंस खान और गोपी खान को हवाला के माध्यम से दुबई भेज रहे थे। जिला पुलिस मुख्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने चारों को जेल भेजने की जानकारी दी। बताया कि पुलिस ने मंगलवार को प्रिंस खान से संबंध रखने के मामले में वासेपुर व आसपास के इलाकों में छापेमारी की। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें से नया बाजार कबाड़ी पट्टी के परवेज खान, कमरमकदुमी रोड निवासी सै...