धनबाद, अक्टूबर 11 -- धनबाद एटीएस की निशानदेही पर और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के 10 गुर्गों को हिरासत में लिया है। इन्हें बैंक मोड़ थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकरी पहुंचे और पूछताछ की। पुलिस ने पांडरपाला से दो, वासेपुर से दो केंदुआडीह थाना क्षेत्र से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन पर हाल के दिनों में हुए प्रिंस खान से जुड़े वारदात में संलिप्ता का संदेह हैं। राजगंज पेट्रोल पंप में हुई फायरिंग मामले में भी इनसे पूछताछ की गई। पुलिस को संदेह हैं। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो व्यापारियों के नंबर प्रिंस खान को उपलब्ध कराते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...