धनबाद, मई 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के दोनों भाइयों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने का कोर्ट ने आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर बंटी खान को मधुपुर जेल और गोडविन खान को चाईबासा जेल भेजने की तैयारी है। जेल प्रशासन ने दोनों की जेल शिफ्टिंग के लिए धनबाद पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। बंटी खान और गोडविन खान जेल में बैठ कर प्रिंस खान के रंगदारी गिरोह का संचालन कर रहे थे। 10 मार्च को धनबाद जेल में बंटी और गोडविन खान के वार्ड के टॉयलेट से तीन मोबाइल जब्त किए थे। जेल प्रशासन ने मोबाइल मिलने के बाद दोनों को अलग-अलग सेल में बंद कर दिया था। इस मामले में प्रिंस के दोनों भाई सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बंटी और गोडविन के अलावा मनातु के अफजल अंसारी, पूर्वी टुंडी के इमाम अंसारी और बंटी के करीबी मोजबीन हुसैन को भ...