धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। कुख्यात प्रिंस खान के लिए टेक्नोक्रेट्स का काम करने वाला सैफ अब्बास नकवी उर्फ सैफी ने एक लाख के लिए पांडरपाला के जमीन कारोबारी इदुल को वीडियो मैसेज भेजा है। एक लाख रंगदारी की मांग करते हुए सैफी ने उसे भरोसा दिया कि यदि एक लाख मिल जाएंगे तो तुमको एक साल तक कुछ नहीं बोलेंगे, नहीं तो देख लो। वीडियो और सारे मैसेज के स्क्रीन शॉर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मैसेज में सैफी ने लिखा है कि 'देखो इदुल, अभी हम दिक्कत में हैं। तुमको जो बोले हैं, कर दो, अगर मेरा वीडियो कहीं गया तो तुम अंदर चला जाएगा। इसलिए किसी को बताना मत कि मेरा कॉल आया था, या मैसेज आया था। वीडियो अगर लिक हुआ इदुल मेरा तो तेरा खोपड़ी खोलेंगे। जवाब हां या ना में तुरंत दो। वहीं वायरल वीडियो में सैफी बोल रहा है कि 'जितना पैसा मांगे हैं, उ...