नई दिल्ली, जुलाई 31 -- रियलिटी शो स्टार और एमटीवी रोडीज गैंग लीडर प्रिंस नरूला की रोडीज डबल क्रॉस में दूसरे गैंग लीडर एल्विश यादव के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली थी। शो के दौरान हुई ये लड़ाई कई दिनों तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। एल्विश और प्रिंस ने अलग-अलग पॉडकास्ट में इस लड़ाई को लेकर अपनी-अपनी बातें सामने रखीं। अब प्रिंस नरूला की पत्नी युविका चौधरी ने प्रिंस और एल्विश की लड़ाई को लेकर बात की।निगेटिविटी से कैसे डील करती हैं युविका टेली मसाला से खास बातचीत के दौरान युविका से पूछा गया कि वो निगेटिविटी से कैसे डील करती हैं? उन्होंने कहा कि वो ऐसी बातों पर रिएक्ट नहीं करती हैं। इसके बाद युविका से सवाल हुआ कि जब प्रिंस और एल्विश की लड़ाई हुई थी तो उनके कमेंट सेक्शन में लोगों ने बहुत गलत-गलत बातें लिखी थीं। वो इससे कैसे डील करती है...