जामनगर, जुलाई 31 -- गुजरात के जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर जिले की 26 आंगनवाड़ियों से गैस सिलेंडर चोरी के मामले में जामनगर लोकल क्राइम ब्रांच ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में एक निलंबित प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। इस धरपकड़ ने तीनों जिलों में हुई 26 चोरियों के रहस्य को सुलझा दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कांति भाई नकुम को जामनगर तालुका के दरेड गांव के पास एक सुनसान कमरे से पकड़ा। इस कमरे से चोरी किए गए गैस सिलेंडर और अन्य सामान भी बरामद किए गए। क्राइम ब्रांच की सतर्कता और सघन गश्त ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।ऑनलाइन जुए की लत ने बनाया चोर आरोपी कांति भाई नकुम जामखंभालिया तालुका के कोटा गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल के र...