गुड़गांव, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम। नामी स्कूल में काम करने वाले कोच को मानसिक रूप से परेशान करने के साथ जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया गया। स्कूल की प्रिसिंपल समेत पांच कर्मचारियों पर यह आरोप लगे है। पुलिस ने शिकायत पर सेक्टर-10ए थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित कोच ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें स्कूल की प्रिंसिपल , अकाउंटेंट और स्टाफ सदस्य द्वारा लगातार अपमानित किया जाता रहा। कोच ने इन सभी पर उन्हें जातिसूचक गालियां देने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने और उनकी बकाया वेतन हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, कोच ने इन कृत्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा बताया है। कोच ने अपने वकील निशा तंवर के माध्यम से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे...