खरगोन, मई 4 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच बाल खींचने से लेकर थप्पड़ों की बरसात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। एक स्कूल में दो महिला शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हो गई। वायरल वीडियो में दिख रही एक महिला स्कूल की प्राचार्य है जबकि, दूसरी महिला स्कूल की लाइब्रेरियन (शिक्षिका)है । हैरानी की बात है कि दोनों ही महिला शिक्षिकाएं अपने पद की मर्यादा भूल गईं। स्कूल कैंपस के अंदर ही दोनों के बीच बाल खींचने से लेकर जमकर थप्पड़ों की बरसात भी हुई। आरोप है कि एक टीचर ने दूसरी शिक्षिका का मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया जिससे फोन टूट गया। #Watch: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच बाल खींचने से लेकर थप्पड़ों क...