लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- माध्यमिक शिक्षा निदेशक लखनऊ के आदेश पर कस्बे के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में शुक्रवार को कक्षा बारह की छात्रा मेघा शर्मा को एक दिन की प्रिंसिपल बनाया गया। प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वालंबन के लिए चल रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत प्रिंसिपल बनते ही मेघा ने कालेज की साफ-सफाई की बाबत सफाई कर्मचारी को निर्देश दिए। कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों से बात करके बच्चों तथा अभिभावकों की समस्याएं सुनकर कार्रवाई के लिए कार्यालय को निर्देश दिए। इस दौरान प्रिंसिपल बचनलाल, टीचर रामनरेश, विवेक, डॉ. मधु बाजपेयी, ललिता, नूतन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...