भागलपुर, मार्च 1 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के आरएमएस विद्यालय मनोहरपुर के शिक्षक सदानंद ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल अजीत पाल पर अपनी उपस्थिति हाजिरी बनाने के एवज में नजराना मांगने व जान मारने किनधमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है। दिए आवेदन में उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ लिखा है कि 27 तारीख को जब मनोहरपुर स्कूल मे योगदान करने गए प्रिंसिपल ने हाजिरी नहीं बनाने से मना कर दिया। प्रिंसिपल पूछने लगे की 26 फरबरी को वो क्यों नहीं आए। जब शिवरात्रि की बंदी होने की बात कही तो इसपर प्रिंसिपल नाराज हो गये। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल अजीत पाल हाजरी बनाने के एवज मे नजराना मांग करते हैं। वहीं इन सभी आरोपों को प्रिंसिपल ने खारिज किया है। कहा आए दिन विद्यालय शिक्षक बिना वजह के अनुपस्थित रहते हैं। मामले ...