देहरादून, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन ने विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। बदलते माहौल में उत्तराखंड और देश में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव विषय पर चर्चा सत्र का उद्घाटन संस्थान के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ओबेरॉय, प्रेसिडेंट डॉली ओबेरॉय, वाइस प्रेसिडेंट प्रभजी ओबेरॉय, डायरेक्टर जनरल डॉ. पंकज चौधरी, ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. नवदीप भारद्वाज, स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. अमित सहगल और दीपक प्रज्वलंकर ने किया। वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ओबेरॉय ने कहा सभी प्रिंसिपल का साथ होना एक सुखद अनुभव है। सभी पर देश का भविष्य बनाने की ज़िम्मेदारी है। डायरेक्टर जनरल डॉ. पंकज चौधरी ने कहा प्रधानमंत्...