नई दिल्ली, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा के दिन हरियाणा के हिसार के एक स्कूल में कक्षा 12वीं के दो छात्रों ने अपने प्रिंसिपल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शुरुआती जांच के मुताबिक प्रिंसिपल ने छात्रों से स्कूल आने से पहले बाल कटवाने और स्कूल में अनुशासन के साथ रहने के लिए कहा था। इससे गुस्साए दोनों छात्रों ने प्रिंसिपल के ऊपर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक हिसार के बास बादशाहपुर गांव के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह की हत्या उनके ही स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने कर दी। यह घटना सुबह के समय करीब 10:30 पर हुई थी। इस हमले में प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। स्थानीय निवासि...