भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता बाराहाट-मंदारहिल रेलखंड का सोमवार को निरीक्षण करेंगे। रेलवे ने भागलपुर के प्लेटफार्म और ट्रैक का सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें प्लेटफार्म की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने की बात शामिल है। मालदा मंडल के रेलवे इंजीनियर की टीम ने स्टेशन की दो नंबर लाइन को थ्रू ट्रैक करने का प्रस्ताव तैयार किया है। रेल यात्रियों की समस्या दूर करने पर काम शुरू हो गया है। अगले साल मार्च तक काम समाप्त करने की दिशा में रेलवे अधिकारी लगातार मौका-मुआयना कर रहे हैं। स्टेशन के फुट ओवरब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से मंजूरी मिल चुकी है। प्लेटफार्म को चौड़ा करने के साथ एफओबी की सीढ़ियां भी चौड़ी होंगी। भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2,...