भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता गुरुवार को भागलपुर पहुंचे। यहां से वे सीधे साहिबगंज निकल गए। साहिबगंज स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वापसी में शिवनारायणपुर, सबौर और कहलगांव स्टेशन का मुआयना किया। दरअसल, इन स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत काम चल रहा है। जिसका निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। दोपहर 4 बजे भागलपुर पहुंचने के बाद सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने रेल पटरी और पॉइंट्स की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह रूटीन इंस्पेक्शन है। इंस्पेक्शन के दौरान इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के लिए सुरक्षा और संरक्षा मानकों की जांच की गयी। जिसमें देखा जा रहा है कि रेल यात्रियों को सकुशल यात्रा के लिए जिन मानकों की आवश्यकता है।...