लखनऊ, अक्टूबर 7 -- कलंक कथा जिस दिन वरासत दर्ज हुई उसी दिन जमीन का एग्रीमेंट मोहनलालगंज तहसील का मामला, समझौते का दबाव लखनऊ प्रमुख संवाददाता ज्ञान प्रकाश राजस्व कर्मियों ने माध्यमिक शिक्षा से रिटायर्ड प्रिंसिपल के जीवित रहते किसी दूसरे व्यक्ति के नाम वरासत दर्ज कर दी। जिस दिन वरासत हुई, उसके कुछ घंटों बाद ही जमीन का उस व्यक्ति ने बिल्डर से एग्रीमेंट भी कर दिया। जब प्रिंसिपल और उनके बेटे ने आला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो लेखपाल, कानूनगो ने अपनी गलती मानते हुए समझौता करने का दबाव बनाया। मामला मोहनलालगंज तहसील के आदमपुर नौबस्ता का है। भिखारीलाल पुत्र अशर्फी लाल की इस गांव में खाता संख्या 00430, गाटा संख्या 2544 और खाता संख्या 00430, गाटा संख्या 2557 में नाम दर्ज है। यह जमीन बाराबंकी की सीमा से सटी हुई है। बिना किसी सूचना के लेखप...