कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र की एक किशोरी स्थानीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है। 12 अगस्त को वह घर से स्कूल गई। उसने प्रिंसिपल को बताया कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई है। इसके बाद उनका फोन लेकर उनकी किसी अज्ञात महिला से बात कराई। महिला ने खुद को छात्रा की मां बताते हुए छुट्टी दिला दी। इसके बाद घर पहुंची छात्रा ने 50 हजार रुपया नकद समेटा और पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस छात्रा के साथ आरोपी की भी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...