वार्ता, अक्टूबर 28 -- राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट स्कूल में फीस जमा न होने पर प्रिंसिपल और संचालक द्वारा बार-बार अपमानित करने और जातिसूचक गालियां देने से क्षुब्ध होकर दसवीं की छात्रा ने जहर गटक लिया। छात्रा की हालत गंभीर है। घटना तक की बताई जा रही है कि जब वो परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल पहुंची थी और उसे क्लास में नहीं बैठने दिया। समेजा कोठी थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय में दसवीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा ने फीस न देने के कारण कथित प्रताड़ना और अपमान के कारण कीटनाशक का सेवन कर लिया है। छात्रा को श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। यह भी पढ़ें- एग्जाम पास कराने के नाम पर छात्राओं से टीचर की गंदी बात, प्रिंसिपल ने कराई FIR यह भी ...