रतलाम, नवम्बर 29 -- मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार पिता के सामने स्कूल की प्रिंसिपल की डांट फटकार के बाद 8वीं का एक छात्र बोधि इंटर नेशनल स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गया। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इनमें छात्र गिरते हुए दिख रहा है। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई थी। बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आए हैं। सिर और चेहरे पर भी चोटें लगी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस और छात्र के पिता के परिचित डॉक्टर अस्पताल पहुंचे।ओर छात्र को पहले पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे 80 फीट रोड स्थित दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। यहां उसकी एम आरआई सहित अन्य मेडिकल टेस्ट किए गए हैं। फिलहाल उसकी हालत अब ठीक है। बताया जा रहा है कि मा...