भागलपुर, जुलाई 18 -- जमुई। जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रिंसिपल के डांट से नाराज थर्ड ईयर के छात्र ने गुरुवार की रात बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि साथी छात्रों के द्वारा फौरन उसे बचा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र की पहचान जहानाबाद जिले के घोसी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के पुत्र प्रिंस राज के रूप में हुई है। प्रिंस राज ने प्रिंसिपल डाक्टर आशीष कुमार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने ब्लैकलिस्टेड कर कालेज से निकलने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सूचना पर टाउन थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर छात्र का बयान लिया।छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल डाक्टर आशीष कुमार के द्वारा बच्चों को टारगेट कर मनमानी किया जाता है। उसे धमकी दी जाती है और प्रताड़ित भी किया जाता है। आगे छात्र प्रिंस राज ने बताया कि हास्...