पूर्णिया, अगस्त 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में संचालित फिजियोथैरेपी विभाग एवं हड्डी विभाग का प्राचार्य डॉ हरि शंकर मिश्र ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन विभागों में लगातार चिकित्सकों की अनुपस्थिति की शिकायत मिल रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए सोमवार को आउटडोर की पहली पाली में फिजियोथैरेपी और हड्डी विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में फिजियोथैरेपी विभाग में सिर्फ एक चिकित्सक मौजूद थे। अनुपस्थित चार चिकित्सकों से स्पष्टीकरण किया गया है। इनके अलावा हड्डी विभाग के निरीक्षण में एक भी सीनियर चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात नहीं थे। यहां तीन इंटर्न और एक जे आर चिकित्सक थे। सीनियर चिकित्सक के नहीं रहने पर रोस्टर के अनुरूप अनुपस्थित चिकित्सक से दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि...