दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका। प्रतिनिधि। पूर्वी जोन के प्रिंसिपल इलेक्ट्रिक चीफ इंजीनियर योगेश प्रतायति बुधवार को वंदे भारत ट्रेन से दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने दुमका स्टेशन पर दुर्घटना वाली जगह का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को निर्देश भी दिए। इसके अलावे उन्होंने कुरुवा स्थित कोयला यार्ड का निरीक्षण भी किया। साथ ही दुमका स्टेशन पहुंचकर पुनः वंदे भारत से ही वापस लौट गए। उनके साथ रेलवे के अन्य कई अधिकारी भी आए थे। बता दें कि पांच दिन पहले रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गई थी। हादसे में दो यात्री भी जख्मी हुए थे। ट्रेन के दो डिब्बे से दो इलेक्ट्रिक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटना के बाद कई ट्रेनों का परिचालन एक दिन के लिए बाधित हो गया था और कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर दिया गया था। दूसरे दिन के बाद स...