गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए रोडमैप विषय पर राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो लिए प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन डाइट प्रिंसिपल सरोज कुमारी दहिया की ओर से किया गया। इसमें गुरुग्राम ब्लाक के स्कूलों के 50 प्रिंसिपल शामिल हुए। डाइट के प्रशिक्षण नोडल अधिकारी डॉक्टर ओमबीर यादव ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए प्रिंसिपलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसे लागू होने पर भारतीय शिक्षा प्रणाली में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें रटने वाली शिक्षा से छुटकारा मिलेगा। इसमें विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक व रोजगारपरक शिक्षा पर बल दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसी...