धनबाद, जुलाई 24 -- झरिया, प्रतिनिधि। राज्य सरकार की ओर से धनबाद जिले में संचालित देसी, विदेशी शराब दुकान में प्रिंट दर से अधिक दाम पर शराब बेचने का मामला प्रकाश में आया है। झरिया शराब दुकानों में कीमत से अधिक रेट पर शराब व बियर बिक रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय कुछ समाजिक संगठन विरोध कर हैं। कतरास मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से मंगलवार को संजय नामक ग्राहक एक केन बियर खरीदा। ग्राहक द्वारा दो सौ का नोट दुकान के कर्मी को दिया गया। कर्मी ने ग्राहक को 50 रुपए ही वापस किया। इस पर ग्राहक ने 10 रुपए वापस करने को कहा, तो कर्मियों ने कहा रेट बढ़ गया है। इस पर ग्राहक ने केन बियर पर अंकित रेट 140 रुपए कर्मी को दिखाते हुए पैसे की मांग की। इसके बाद ग्राहक और देकानदारों में बकझक होने लगा। इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि हम ...