महोबा, दिसम्बर 15 -- महोबा, संवाददाता। यूरिया को लेकर मची मारामारी के बीच किसानों को मंहगे दाम में यूरिया बेंचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला चल रहा है। दो दुकानों की जांच में खामियां मिलने पर दुकानों के लाईसेंस निरस्त किए गए है। जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश सिंह के द्वारा पनवाड़ी में बीज भंडार केंद्रों का निरीक्षण किया गया। किसानों के द्वारा प्रिंट मूल्य से अधिक पैसा वसूलनें की शिकायत पर की गई जांच में खामियां मिली। स्टाक रजिस्टर और यूरिया के स्टाक में अंतर मिला। दुकान में यूरिया और बीजों के रेट दर्ज नहीं थे। अन्य खामियां मिलने पर कृषि अधिकारी के द्वारा न्यू पटेल बीज भंडार और गुप्ता खाद भंडार के लाईसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए है। पूर्व में भी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। एक के बाद एक दुकानों के लाइसेंस निरस...