गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय स्कूलों में होने वाली प्रिंट रिच स्पर्धा को लेकर शिक्षक से लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। स्कूल शिक्षक और क्लासरूम को प्रिंट रिच बनाएंगे। शिक्षकों पर क्लासरूम के रखरखाव की जिम्मेदारी भी रहेगी। प्रिंट रिच के लिए क्या थीम चुनना है। छात्रों को उसमें शामिल करने के रूपरेखा तैयार करना है। कहां से पाठ्य सामग्री प्रयोग करनी है। क्लस्टर हेड स्कूलों में विजिट करके सुविधाओं का जायजा लेंगे। जहां पर संभव होगा, अपना सुझाव भी देंगे। अगर कहीं पर प्रिंट रिच वातावरण नहीं पाया गया तो स्कूल मुखिया से लेकर कक्षा शिक्षक तक से जवाब लिया जाएगा। प्रिंट रिच प्रतियोगिता में हर स्कूल की भागीदारी सुनिश्चित करना भी क्लस्टर मुखिया की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा शिक्षकों के मार्गदर्शन के ल...