बोकारो, जनवरी 31 -- गुरुवार को सेक्टर 12 ई स्थित खालसा मैदान में प्रिंट व सोशल मीडिया के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। जहां प्रिंट मीडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंट मीडिया ने निर्धारित 12 ओवर में 99 रन का स्कोर किया। टीम की ओर से मनीष कुमार ने शानदार 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होने हैट्रीक छक्का भी लगाया। राजेश राज ने 12 व सुनील महतो ने 9 रनों का अहम योगदान दिया। 100 रन का लक्ष्य लेकर उतरी सोशल मीडिया की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने बड़ा स्कोर नहीं किया। जिससे सोशल मीडिया की टीम 12 ओवर में 74 रन ही बना सकी, जिसमें हिमांशु व लक्ष्मी नारायण अच्छी पारी रही। सोशल मीडिया का स्कोर 74 रन पर रोकने में प्रिंट मीडिया के मनीष राय, धर्मनाथ व राजेश कुमार की शानदार गेंदबाजी रही। विजेता ट...