बिजनौर, जून 2 -- उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजी. द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार डा. सूर्यमणि रघुवंशी ने सवाल पूछने पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों को बेखौफ अपना कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने आत्मचिंतन को जरूरी बताते हुए कहा कि पत्रकारों को अपनी गरिमा व कर्तव्यों का भी बोध होना जरूरी है। जैन धर्मशाला के सभागार में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के जिलाध्यक्ष मरगूब रहमानी की अध्यक्षता व वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमणि रघुवंशी के संरक्षण व यूनियन के महामंत्री अनिल चौधरी के संचालन में आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता डा. सूर्यमणि रघुवंशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर इलेक्ट्रोनिक मीडिया की गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग का जिक्र करते हुए कहा कि आज के हाईटेक युग में भी प्रिंट...