नई दिल्ली, मई 31 -- पलक तिवारी ने नेक्स्ट जनरेशन के लिए लहंगे में रेडी होने के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन दे दी है। लेटेस्ट फोटोशूट के लिए रेडी पलक काफी खूबसूरत दिख रही हैं और उनका ब्लू लहंगा फैंस को इंप्रेस कर रहा है। अगर आप समर सीजन में सहेली से लेकर कजिन की शादी के लिए लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो बस पलक तिवारी का लुक रीक्रिएट कर लें। यहीं नहीं प्री वेडिंग फंक्शन के लिए भी ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है।नीले लहंगे में किया इंप्रेस डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लिए म्यूज बनीं पलक तिवारी जेन जी जनरेशन के लिए गॉर्जियस स्टाइल इंस्पिरेशन दे रही हैं। नीले रंग के लांग स्कर्ट पर बने डिजिटल प्रिंट और फ्लेयर के साथ वॉल्यूम वाली डिजाइन काफी अट्रैक्टिव दिख रही है। वहीं नीले रंग पर रेड, यलो, ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन इसे बोहो लुक दे रहा जो काफी यूनिक और फ्रेश नजर आ र...