धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद में प्रिंटिंग यूनिट के बिना छह पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें छह माह से बेकार पड़ी हैं। इस साल जून और जुलाई में राज्य के कई जिलों को पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें भेजी गई थीं। छह माह बीतने के बाद भी मशीनें उपयोग में नहीं लाई जा सकी हैं। धनबाद में छह पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें अब भी बेकार पड़ी हैं। इसका मुख्य कारण प्रिंटिंग यूनिट (इमेज प्रिंटिंग डिवाइस) अबतक उपलब्ध नहीं कराया जाना है और न ही कैसेट भेजा गया है। इस कारण मशीनें संचालित नहीं हो रही हैं। छह मशीनों की कीमत लगभग 14 लाख रुपए है, जिनमें तीन मशीनें सदर अस्पताल में रखी हैं। वहीं बाघमारा, तोपचांची और निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को मशीनें भेजी गई हैं। सभी जगहों पर स्थिति एक जैसी है। कहीं उसे चालू नहीं किया जा सका है। स्वास्थ्य अधिकारिय...