सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के महिषी प्रखण्ड तहत प्राथमिक विद्यालय बघौड के तत्कालीन प्रधानाध्यापक सह सहायक शिक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा बीपीएससी प्रधान शिक्षक को प्रभार नहीं देने पर डीईओ ने कार्रवाई करते निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बनमा ईटहरी किया गया निर्धारित किया गया है। डीईओ द्वारा जारी पत्र में कहा कि बीपीएससी द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक का पदस्थापन जाने के फलस्वरूप नव पदस्थापित प्रधान शिक्षक को विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभार हस्तगत कराने हेतु निर्देशित किये जाने के बावजूद प्रभार नहीं सौंपा गया। जिसके बाद स्पष्टीकरण समर्पित करने का निदेश दिया गया, जो अध्यावधि आप्राप्त है। उच्चाधिकारी आदेश अवहेलना एवं विद्यालय का प्रभार नहीं सौंपने की हठधर्मिता आदि अरोपों के लिये ब...