अमरोहा, जुलाई 10 -- जिला जज विवेक ने प्राधिकरण के जरिए आपसी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए जाने पर जोर दिया। कहा कि इसे लेकर असरदार मुहिम चलाएं। लोगों को प्राधिकरण के लाभ गिनाते हुए अपने लंबित वादों का निस्तारण कराने के लिए जागरुक करें। बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सभी न्यायालयों में लंबित ऐसे वाद जिनमें मध्यस्थता संभव हो सके, उन्हें प्राधिकरण को भेजा जाए। राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत दुर्घटना दावे, घरेलू हिंसा, वैवाहिक विवाद, चैक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा विवाद, शमनीय आपराधिक वाद, ऋण वसूली, संपत्ति के बंटवारे व बेदखली से संबंधित, भूमि अधिग्रहण, दीवानी, उपभोक्ता...