अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उप्र के कार्यसमिति की बैठक रविवार को देवकाली स्थित एक पैलेस में संघ के कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ठाकुर दास, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रांतीय अनुज कुमार त्यागी एवं संयुक्त महामंत्री आलोक कुमार मिश्र को प्रदेशीय कार्यकारिणी के निर्णय के विरुद्ध आचरण करने और संघ कोष का दुरुपयोग करने तथा अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के समानांतर कूट रचित संघ चलाने आदि आरोपों के आधार पर कार्यसमिति द्वारा नोटिस के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया। उपरोक्त लोगों द्वारा कार्यसमिति के आरोपों का कोई जवाब न देने के कारण तथा आरोप पुष्टित पाए जाने के कारण कार्यस...