उन्नाव, जुलाई 25 -- उन्नाव। प्राथमिक विद्यालय शिवगंज का एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय साढ़ेमऊ को मर्ज करने पर अभिभावकों ने आपत्ति जाहिर की। मजिस्टे्रट को ज्ञापन देकर अभिभावकों ने मर्जर आदेश के निरस्तीकरण की मांग उठाई। अभिभावकों ने छात्रों को विद्यालय भी न भेजने की बात कही। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष सुधाकर तिवारी के नेतृत्व में पिंकी देवी, निशा देवी, आरती देवी, विमला, कृष्णा देवी, पूजा देवी, शबनम, बीना शुक्ला, मंजू देवी, कमलेश, नीरज, सक्षम, निशा आदि ने मजिस्टे्रट को ज्ञापन देकर मर्जर के आदेश को निरस्त करने की बात रखी। कहा कि प्रावि शिवगंज में 31 बच्चें नामांकित है। जिसमें छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास भी शिक्षक कर रहे है। प्रावि शिवगंज को जिसे प्रावि साढे़मऊ में मर्ज किया गया है। उसकी दूरी एक...