अल्मोड़ा, मार्च 13 -- रानीखेत, संवाददाता। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में बाल लोक पर्व 'फूलदेई' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अधिगम और लोक संस्कृति पर आधारित इस पर्व में बच्चों के बीच तमाम प्रतियोगिताएं भी हुई। विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए बाल अखबार 'मटीला जागरण' और दीवार पत्रिका का प्रकाशन किया। रंग-बिरंगी फूलों की टोकरियों से सजा विद्यालय, प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने स्वयं कागज, गत्ते आदि से टोकरियां सजाई। प्रतियोगिता में पंकज बिष्ट ने प्रथम, शिवांश मटियाल ने द्वितीय तथा हितेश और दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बच्चों को लोक संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों को प्राचीन समृद...