गिरडीह, जून 13 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झंडापीपर गादी में शिक्षक विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व से कार्यरत शिक्षिका हेमंती कुमारी को अंग वस्त्र एवं अन्य पारितोषिक भेंट कर मांगलिक गीतों के साथ विदाई दी गई। वे इस विद्यालय में दस वर्षों तक बच्चे व विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया। उनकी विदाई में ग्रामीण एवं बच्चे भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विदाई गीत विदा क्या करें हम, भरे इन नयन से, हृदय रो रहा है, आपके गमण से ....लोगों को भाव विभोर कर दिया। पारस्परिक स्थानांतरण फलस्वरुप नए शिक्षक जनार्दन प्रसाद यादव को फूल माला देकर स्नेहपूर्ण वातावरण में स्वागत किया गया। विदाई कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कालेश्वर प्रसाद कमल, अध्यक्ष अफर...