लखीसराय, मई 17 -- मन कुमार, हलसी। हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैंदी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला में पिछले 25 दिनों से बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन बंद है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था ठप होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों को न केवल भूखे रहना पड़ रहा है, बल्कि उन्हें पीने का पानी भी घर से लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में लगा चापाकल लगभग एक महीने पहले खराब हो गया था। जब ग्रामीणों ने इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चापाकल खराब हो जाने के कारण विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं है और इसी वजह से मध्याह्न भोजन नहीं बन पा रहा है। ग्राम...