मऊ, फरवरी 5 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत वलीदपुर में अंतर्गत वार्ड नंबर 13 काजीटोला प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी अर्जुन कुमार ने कंबल वितरित किया। इस मौके पर अध्यक्ष सावित्री गुप्ता ने कहा कि आप लोग अपने बच्चों को स्कूल प्रतिदिन भेजें। बच्चा जब शिक्षित होगा तो आगे को बढ़ेगा। इस मौके पर कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय के कमरे में टाइल्स, इंटरलॉकिंग, शौचालय एवं शुद्ध पानी पीने की भी व्यवस्था के बाबत हुए कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार सोनकर, लालता प्रसाद, ऋषि सोनकर, रमेश, कामता प्रसाद, पप्पू यादव, जावेद इजहार अहमद एवं समस्त सभासद तथा सम्मानित लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...