गंगापार, नवम्बर 17 -- प्राविधिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर विषम सेमेस्टर परीक्षा 17 नवम्बर से प्रारम्भ हो गई। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मेजा में आयोजित परीक्षा में शिवाजी इंस्ट्रीट्यूट आफ टेक्नोजॉजी एंण्ड मैनेजमेंट के 209, लालबहादुर शास्त्री पॉलिटेक्निक के 245 तथा प्रयाग इंट्रीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंण्ड मैनेजमेंट के 89 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए भेजे गए हैं। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 313 व द्वितीय पाली में 106 परीक्षार्थियों ने सकुशल परीक्षा दी। इनमें 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसे देखते हुए, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल परीक्षा केन्द्र पर गए। इस दौरान उन्होंने आंतरिक सचल दस्ते से परीक्षार्थियों की तलाशी कराई, लेकिन किसी भी परीक्षार्थी के पास नकल सामग्री नहीं ...