लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पदों पर भर्ती के लिए 13 जुलाई को परीक्षा 10 से 12 बजे तक कराएगा। इस परीक्षा के लिए 37845 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। आयोग के अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इन अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किया गया है। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने सोमवार को इसे जारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...