जहानाबाद, अप्रैल 19 -- गुड फ्राइडे पर आयोजित प्रार्थना सभा में काफी संख्या में लोग हुए शामिल जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता शहर के कनौदी में गुड फ्राइडे के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गुड न्यूज़ प्रार्थना सभा के चेयरमैन पास्टर कमलेश कुमार द्वारा आये महिला पुरुष श्रद्धालुओं को प्रभु यीशु की कुर्बानी की कहानी बताई गई। पास्टर कमलेश कुमार ने कहा कि गुड फ्राइडे उस दिन को समर्पित है जब यीशु मसीह को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद यहूदी शासकों ने सूली पर चढ़ा दिया था। ऐसा बताया जाता है कि जिस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन शुक्रवार था। इसलिए इस शुक्रवार यानि फ्राइडे को 'गुड फ्राइडे' कहते हैं। उन्होंने कहा कि यीशु कहते हैं कि दुनिया में ईश्वर सबसे बड़ा है, जिसके सामने हर व्यक्ति को झुकना चाहिए और विश्वास भ...